जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुँचा दिया है. इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद भारत सरकार ने आतंकी संगठनों और उनके संरक्षकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे दी है कि वे इस हमले के गुनहगारों को सज़ा दें, चाहे वे कहीं भी हों.
पाकिस्तान में मची खलबली, आधी रात को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार (Pakistan's Information Minister Attaullah Tarar) ने मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है. तरार ने कहा कि उनके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है, जो यह संकेत देती है कि भारत इस हमले को बहाना बनाकर सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
सोशल मीडिया पर चेतावनी, फिर दी 'गीदड़भभकी'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद तरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट करते हुए यह दावा दोहराया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान पर किसी भी प्रकार की आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. तरार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित रहा है और वह दुनिया में हर मंच पर इसकी निंदा करता रहा है. उन्होंने एक स्वतंत्र और पारदर्शी जांच आयोग की पेशकश की, जो इस हमले की निष्पक्ष जांच कर सके.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान की अपील
Pakistan has credible intelligence that India intends carrying out military action against Pakistan in the next 24-36 hours on the pretext of baseless and concocted allegations of involvement in the Pahalgam incident.
Indian self assumed hubristic role of Judge, Jury and… pic.twitter.com/WVW6yhxTJ0
— Attaullah Tarar (@TararAttaullah) April 29, 2025
पाकिस्तान ने दुनिया के देशों से अपील की है कि वे इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को समझें और क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए हस्तक्षेप करें. पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के संकल्प को भी दोहराया है. यह बयान तब आया है जब भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति पर काम कर रहा है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की सफाई, 'परमाणु हथियार आखिरी विकल्प'
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है, लेकिन वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब देश के अस्तित्व पर सीधा खतरा हो. यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान में भारत की प्रतिक्रिया को लेकर घबराहट साफ झलक रही है.
भारत का कूटनीतिक हमला तेज, बॉर्डर सील और संधि निलंबित
भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिर्फ सैन्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक मोर्चे पर भी सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के साथ कई अहम फैसले लिए हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया है. इसके अलावा सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इन फैसलों से यह संकेत साफ है कि भारत अब आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
पीएम मोदी की चेतावनी- हत्यारों को ढूंढकर सज़ा देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के दो दिन बाद स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके मददगारों को खोज निकालेगा और उन्हें दंडित करेगा. उन्होंने कहा कि भारत हत्यारों का दुनिया के कोने-कोने तक पीछा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें उनके किए की सजा मिले.
भारत और पाकिस्तान के बीच यह ताजा टकराव एक बार फिर यह दिखाता है कि आतंकवाद को राजनीतिक और कूटनीतिक बहाने नहीं बनाए जा सकते. भारत ने साफ कर दिया है कि अब केवल शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब दिया जाएगा. आने वाले 24 से 36 घंटे इस क्षेत्र की शांति और भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.













QuickLY