India Economic Boom: इस दशक में भारत में होगा ताबड़तोड़ निवेश, 7 लाख करोड़ डॉलर पहुंच जाएगी अर्थव्यवस्था, पढें पूरी रिपोर्ट

ठोस आर्थिक विकास, युवा जनसांख्यिकी, शहरीकरण और महत्वाकांक्षी मध्यम वर्ग के उदय के दीर्घकालिक रुझानों के साथ, भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक बड़े सितारे के रूप में चमक रहा है

(Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 जून: ठोस आर्थिक विकास, युवा जनसांख्यिकी, शहरीकरण और महत्वाकांक्षी मध्यम वर्ग के उदय के दीर्घकालिक रुझानों के साथ, भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक बड़े सितारे के रूप में चमक रहा है एचएसबीसी ने एक रिपोर्ट में यह बात कही. यह भी पढ़े:  Indian Economy: 2027 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा भारत, Airtel के मालिक सुनील मित्तल को है आशा

रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटलीकरण, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का तेजी से बढ़ना, हाईटेक निर्यात, परिपक्व सुधार और कॉर्पोरेट बैलेंस शीट की ताकत जैसे विकास के नए चालक भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं तथा निवेश क्षमता को काफी बढ़ाते हैं इससे अगले पांच से दस वर्षों में देश में अभूतपूर्व निवेश के अवसर पैदा होने चाहिए देश के ठोस व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांत इसे आने वाले दशक और उसके बाद वैश्विक विकास इंजन बनने की राह पर रखते हैं.

देश अगले दशक में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर सात लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने की राह पर है सदियों से आर्थिक शक्ति, धन और निवेश के अवसरों का केंद्र पश्चिम रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक गुरुत्वाकर्षण का केंद्र धीरे-धीरे पूर्व की ओर स्थानांतरित हो रहा है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रभाव इसकी भू-राजनीति को मजबूत कर रहा है, जो इसकी आर्थिक सफलता और गुटनिरपेक्षता की नीति से समर्थित है रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कारक मिलकर भारत को अगले दशक और दूर भविष्‍य के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य बनाते हैं.

Share Now

\