पुलवामा आतंकी हमले पर बोले अखिलेश यादव - बुलेट ट्रेन नहीं, जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की है जरूरत
अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आज देश को बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की जरूरत नहीं है बल्कि जवानों के पास बुलट प्रूफ जैकेट (Bulletproof Jackets) होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी और देश सुरक्षित रहेगा, तभी देश में खुशहाली आएगी.

अखिलेश यादव सोमवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार इतने दिन चलने के बाद भी इंटेलिजेंस को सक्षम क्यों नहीं बना पाई. अखिलेश ने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव भी होना है, सीमाओं की सुरक्षा भी होनी है. देश की सुरक्षा सबसे जरूरी है. सरकार बताए कि वह क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरा देश फौज के साथ है."उन्होंने कहा, "कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हो रहे हमलों को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने पर पूरे देश की जनता, सारी पार्टियां, सब लोग एकजुट होकर सरकार के साथ हैं। सीआरपीएफ जवानों के साथ घटी घटना में इंटेलिजेंस फेलियर का मामला सामने आ रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है." यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमले के बाद सेना की कड़ी चेतावनी, कहा- जो उठाएगा हथियार वो मारा जाएगा

उन्होंने कहा, "सीआरपीएफ जवानों के साथ घटी घटना के बाद भी भाजपा द्वारा लगातार चुनावी रैलियां किए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अगर हर पार्टी ने अपना कार्यक्रम रोका है, तो सत्ताधारी पार्टी को भी अपने कार्यक्रम रोककर देश की सीमाओं के बारे में सोचना चाहिए। अखिलेश ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जवानों के परिजनों को यह जो 25 लाख रुपये मिल रहे हैं वह भी समाजवादी सरकार में शुरू हुई थी. "उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को भी अन्य प्रदेशों की सरकारों से सीखना चाहिए और जवानों के परिजनों की और मदद के लिए आगे आना चाहिए.