India-China Border Tension: रूस और चीन के साथ 23 जून को बैठक, भारत भी होगा शामिल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव तरफ से गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि आरआईसी की बैठक में भारत भी हिस्सा लेगा. विदेश मंत्रलाय की तरफ से कहा गया कि एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच भारत आगामी 23 जून को रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली आरआईसी की बैठक में शामिल होगा.
India-China Border Tension: लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश गुस्से में हैं. लोग चीन की सेना के इस हरकत का विरोध कर रहे है. यही वजह है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए. चीन का कहना है कि वह इस तनाव को बात के जरिए हल कर लेगा. दोंनो देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ही 23 जून को रूस और चीन के साथ विदेश मंत्रालय स्तर की बातचीत होने जा रही है. जिस बैठक में भारत भी हिस्सा शामिल होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava) तरफ से गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि आरआईसी (RIC) की बैठक में भारत भी हिस्सा लेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एलएसी (Line of Actual Control)पर चल रहे तनाव के बीच भारत आगामी 23 जून को रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली आरआईसी (RIC) की बैठक में शामिल होगा. जहां पर दोनों देशों के बीच चीन और भारतीय सेना के झड़प के मुद्दों के साथ ही दूसरे अन्य मुद्दों पर भी बात होगी. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में सैनिकों की शहादत को लेकर ने सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा- हमारे निहत्थे सैनिकों को क्यों भेजा गया
आरआईसी की बैठक में भारत भी होगा शामिल:
बता दें कि तीनों देशों के बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली हैं. आरआईसी के इस बैठक में भारत- चीन के तनाव के मुद्दे के साथ ही ग्लोबल पॉलिटिक्स, इकोनॉमी और कोविड-19 से जुड़े मामलों पर बातचीत होगी.