India-China Border Tension: रूस और चीन के साथ 23 जून को बैठक, भारत भी होगा शामिल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव तरफ से गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि आरआईसी की बैठक में भारत भी हिस्सा लेगा. विदेश मंत्रलाय की तरफ से कहा गया कि एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच भारत आगामी 23 जून को रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली आरआईसी की बैठक में शामिल होगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

India-China Border Tension: लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश गुस्से में हैं. लोग चीन की सेना के इस हरकत का विरोध कर रहे है. यही वजह है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए. चीन का कहना है कि वह इस तनाव को बात के जरिए हल कर लेगा. दोंनो देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ही 23 जून को रूस और चीन के साथ विदेश मंत्रालय स्तर की बातचीत होने जा रही है. जिस बैठक में भारत भी हिस्सा शामिल होगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव (Anurag Srivastava) तरफ से गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि आरआईसी (RIC) की बैठक में भारत भी हिस्सा लेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि एलएसी (Line of Actual Control)पर चल रहे तनाव के बीच भारत आगामी 23 जून को रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली आरआईसी (RIC) की  बैठक में शामिल होगा. जहां पर दोनों देशों के बीच चीन और भारतीय सेना के झड़प के मुद्दों के साथ ही दूसरे अन्य मुद्दों पर भी बात होगी. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में सैनिकों की शहादत को लेकर ने सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा- हमारे निहत्थे सैनिकों को क्यों भेजा गया

आरआईसी की बैठक में भारत भी होगा शामिल:

बता दें कि तीनों देशों के बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली हैं. आरआईसी के इस बैठक में भारत- चीन के तनाव के मुद्दे के साथ ही ग्लोबल पॉलिटिक्स, इकोनॉमी और कोविड-19 से जुड़े मामलों पर बातचीत होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\