India-China Stand-Off: पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15, 17A पर पीछे हटीं चीनी सेना, पैंगोंग त्सो पर जल्द बैठक संभव- रिपोर्ट

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और 17A पर पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट हुआ है, यानी दोनों पक्षों की सेनाएं पीछे हट गई हैं.

भारत-चीन -प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में भारत-चीन (India-China) के बीच जारी सीमा विवाद पर कई दिनों की बातचीत के बाद कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं. पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और 17A पर पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट हुआ है. यानी दोनों पक्षों की सेनाएं पीछे हट गई हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया दोनों देशों के बीच जारी संवाद के कारण पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और 17 A में पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट हुआ है. वहीं आने वाले सप्ताह में वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच बैठक होने की उम्मीद है, जिस पर पैंगोंग त्सो झील को लेकर चर्चा हो सकती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में पैंगोंग त्सो झील के इलाके को लेकर भारत-चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच बैठक हो सकती है. इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया पर आगे की बातचीत होगी. यह भी पढ़ें: ShareIt Lite, Bigo Lite, Helo Lite, VFY Lite: बैन किए गए चीनी ऐप्स के लाइटर वर्जन को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटाया गया. 

दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दिख रहा असर 

अब तक की चार सैन्य बैठकों में, भारतीय और चीनी पक्षों को क्रमशः लद्दाख IV कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह (General Harinder Singh) और दक्षिण शिनजियांग सैन्य क्षेत्र कमांडर मेजर जनरल लियू लिन (Major General Liu Lin) द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया है. सूत्रों ने कहा कि आने वाले सप्ताह में पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र के तौर तरीकों को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच बैठक होने की उम्मीद है.

गलवान घाटी में पैट्रोलिंग पॉइंट 14 वही इलाका है जहां 15 और 16 जून की रात को एक दोनो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस झड़प में चीनी सेना का भी नुकसान हुआ था. चीनी पक्ष की ओर से हताहतों की संख्या भी जारी की गई थी लेकिन बीजिंग में सरकार द्वारा नंबर जारी नहीं किए गए.

Share Now

\