India-China Border Tension: गलवान घाटी में जिस जगह हुई थी भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प,वहां से 2 किलोमीटर पीछे हटा ड्रैगन-रिपोर्ट

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से आर्थिक मोर्चे पर भारत ने चीन को काफी नुकसान पहुंचाया है. यही कारण है कि चीन के तेवर पूरी तरह नर्म पड़ गए हैं. इसी बीच खबर है कि बॉर्डर पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर चीन दो किलोमीटर पीछे हट गया है.

भारतीय और चीनी जवान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी ( Galwan Valley) में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से आर्थिक मोर्चे पर भारत ने चीन को काफी नुकसान पहुंचाया है. यही कारण है कि चीन के तेवर पूरी तरह नर्म पड़ गए हैं. इसी बीच खबर है कि  बॉर्डर पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर चीन दो किलोमीटर पीछे हट गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने आर्मी सूत्रों के हवाले से बताया कि आज भारत और चीन की सेनाओं के बीच पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर डिसएंगेजमेंट पूरा हो गया है. चीनी सैनिक लगभग 2 किलोमीटर पीछे हटे हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लद्दाख का दौरा कर बॉर्डर के हालात का जायजा लिया था. यह भी पढ़े-India-China Face-Off: सीमा पर चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे लेह, जवानों का बढ़ाएंगे हौसला

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि चीन को लेकर भारत पूरी तरह आक्रामक हैं. इससे पहले शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में भारत एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत भी की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\