India-China Border Tension: भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत सुबह 11 बजे होगी शुरू-आर्मी सूत्र
भारतीय और चीनी जवान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच सीमा (India-China Border Tension) पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे दोनों सेनाओं के बीच कमांडर स्तर पर कई बार बातचीत हुई है. लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा अब तक नहीं निकल सका है. लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में दोनों सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद हालात और भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसी बीच खबर है कि भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत आज फिर होने जा रही है. इस बातचीत में जो निर्णय होगा उसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने आर्मी सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच आज वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के चीन की तरफ में मोल्दो में कोर कमांडर-स्तर की वार्ता होगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी है, भारत का फोकस फिंगर एरिया से चीन द्वारा पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट होगा. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: राहुल गांधी का चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए थे. इस घटना के बाद से ही चीन के खिलाफ भारत में काफी गुस्सा देखने को मिला है. देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं. दूसरी तरफ विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार इस मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.