India-China Border Tension: चीन से तनाव (India-China Border Tension) के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) लेह की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज वहां का दौरा किया. अपने लेह दौरे को लेकर आर्मी चीफ ने शुक्रवार को कहा, "कल लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया. जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे."
आर्मी चीफ ने आगे कहा, अभी जो LAC पर स्थिति है वो नाजुक और गंभीर है लेकिन हम लगातार इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं. हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं. मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे." यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: पैंगोंग झील के पास भारत ने नाकाम की चीन की घुसपैठ की कोशिश
ANI का ट्वीट-
अभी जो LAC पर स्थिति है वो नाजुक और गंभीर है लेकिन हम लगातार इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं। हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे : सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे https://t.co/cnSxL7KCf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2020
ज्ञात हो कि सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे बॉर्डर पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच तैयारियों की समीक्षा के मद्देनजर लद्दाख के दौरे पर हैं. इस दौरान वह आला अफसरों से मिलकर हालात की पूरी जानकारी ले रहे है. इससे पहले चीन ने पैंगोंग में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम करते हुए वहां से खदेड़ दिया था.