India-Canada Row: निज्जर की हत्या के सबूत हैं तो क्यों नहीं दे रहा कनाडा? अब कहा आरोप खुफिया जानकारी पर आधारित
Justin Trudeau | Photo: ANI

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के गैरजिम्मेदाराना बयान के बाद भारत-कनाडा India-Canado Rowके रिश्तों में तनाव आ गया है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ अपने रिश्तों में बेहद खराब कर लिया है. तो कर दी है. ट्रूडो के इस बयान पर भारत ने कनाडा को कड़े शब्दों में जवाब दे चुका है साथ ही कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा बंद करने के साथ कई बड़ी कार्रवाई भी कर चुका है. भारत ने कनाडा को उसके आरोपों पर सबूत देने के लिए कहा है लेकिन कनाडा सबूत देने में विफल रहा है. India-Canada Row: आखिर खालिस्तानी आतंकी निज्जर को कनाडा ने क्यों दी नागरिकता? अपने ही जाल में बुरे फंसे जस्टिन ट्रूडो.

इस बीच कनाडा के अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि भारतीय अधिकारी और कनाडा में भारतीय राजनयिकों की बातचीत तथा खुफिया जानकारी साझा करने वाले समूह ‘फाइव आइज’ के एक सदस्य ने इस संबंध में जानकारी मुहैया कराई. ‘फाइव आइज’ में कनाड, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि किस सहयोगी देश ने यह गोपनीय जानकारी साझा की या बातचीत में क्या था और इसका पता उन्हें कैसे चला.

18 जून 2023 को कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड पर ट्रूडो ने सोमवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में अपने बयान में कहा, "कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी विदेशी सरकार की भागीदारी हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है और यह अस्वीकार्य है." हालांकि भारत ने कनाडा के इन आरोपों को बेतुका, प्रेरित और आधारहीन बताकर तत्काल ही खारिज कर दिया था.