
India Blocks TRT World Social Media: भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए तुर्की के सरकारी न्यूज नेटवर्क TRT World के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है. यह कार्रवाई किस कारण से की गई है, इस पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा, फेक न्यूज़ या भारत विरोधी प्रचार के चलते लिया गया है.
TRT World, तुर्की की सरकारी प्रसारण सेवा है, जो दुनियाभर में खासकर भारत से जुड़े मुद्दों पर भी रिपोर्टिंग करती रही है. कई बार TRT World पर भारत के खिलाफ एकतरफा रिपोर्टिंग और कश्मीर मुद्दे को लेकर पक्षपाती कवरेज के आरोप लगे हैं.
Breaking: India blocks Turkish public broadcaster TRT world's social media handle. pic.twitter.com/RBwqadMVwD
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 14, 2025
सरकार की ओर से ब्लॉकिंग का यह कदम आईटी नियमों और इंटरनेट पर फैलाए जा रहे संभावित दुष्प्रचार को रोकने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.