पीएम मोदी की बड़ी कूटनीतिक जीत, UNSC में 2 साल के लिए भारत की अस्थाई सदस्यता का एशिया-प्रशांत समूह के सभी देशों ने किया समर्थन
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल के कार्यकाल के लिए भारत की गैर-स्थायी सीट की उम्मीदवारी का समर्थन एशिया-प्रशांत समूह के सभी 55 देशों ने किया है. इस भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में दो साल के कार्यकाल के लिए भारत (India) की गैर-स्थायी सीट की उम्मीदवारी का समर्थन एशिया-प्रशांत समूह (Asia-Pacific Group) के सभी 55 देशों ने किया है. इस भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने बुधवार को ट्वीट कर बताया, 'एशिया-प्रशांत समूह के सभी देशों ने साल 2021-22 के लिए सुरक्षा परिषद में भारत की गैर-स्थायी सीट का सर्वसम्मति से समर्थन किया है. समर्थन करने के लिए सभी 55 देशों का बहुत-बहुत धन्यवाद.'
बता दें कि एशिया प्रशांत समूह दुनिया के 55 देशों का संगठन है जिसमें भारत भी शामिल है. इस समूह में दक्षिण एशिया से 8, माइक्रोनेशिया से भी 8, मलॉनिशिया से 5, जीलैंडिया के 4, ऑस्ट्रेलिया उप महाद्वीप से भी 4, पोलिनेशिया से 7, पूर्वी एशिया से 8 और दक्षिण पूर्वी एशिया से 11 देश शामिल हैं. यह भी पढ़ें- भारत प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा- तालिबान से शांति वार्ता में जल्दबाजी न करे अमेरिका
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य होते हैं जिनमें पांच को स्थाई दर्जा और 10 देशों को अस्थाई दर्जा हासिल होते हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका स्थायी सदस्य हैं.