भारत-पाक सेना ने सीमा पर शांति बहाली के लिए की फ्लैग मीटिंग
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

जम्मू: भारत और पाकिस्तानी सेनाओं ने शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग की. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "नियंत्रण रेखा पर पुंछ रावलकोट क्रासिंग प्वाइंट पर भारतीय व पाकिस्तानी सेनाओं के बीच ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ब्रिगेडियर वी.एस. सेखोन, जबकि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ब्रिगेडियर कैसर ने की." आनंद ने कहा, "फ्लैग मीटिंग विश्वास बहाली के उपायों, नियंत्रण रेखा पर शांति बहाली और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से घुसपैठ रोकने पर केंद्रित था."

यह भी पढ़े- फिर जागा इमरान-सिद्धू प्रेम, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान से आया न्योता

उन्होंने कहा, "फ्लैग मीटिंग दोस्ताना और स्नेहपूर्ण माहौल में हुई. दोनों पक्षों ने 2003 संघर्षविराम समझौते के नियमों और 29 मई 2018 में हुए डीजीएमओ स्तर की वार्ता का पालन करने पर प्रतिबद्धता जताई." 26/11 Mumbai Terror Attack Anniversary: जानिए फांसी पर लटकने से पहले आतंकी कसाब ने क्या कहा था

थल सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचा जस का तस बना हुआ है और भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार तकरीबन 160 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं. नगोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर का पद भार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताया था कि सीमा पार से आतंकवाद तभी रूकेगा, जब पाकिस्तान अपनी नीति और मंसूबा बदलेगा.