INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद देश में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज हो गई. केंद्र में तीसरी बार सरकार गठन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पीएम पद का इस्तीफा सौंप दिया. वहीं एनडीए की आज दिल्ली में आज बैठक करने जा रही है. जिसमें कहा जा रहा है पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जायेगा. वहीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इंडिया गठबंधन का अगला कदम क्या होगा. उनके नेताओं की आज शाम बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन में शामिल होने वाले हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे की तरफ से जानकारी दी गई. उनके नेता उद्धव ठाकरे अज शाम दिल्ली में होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक शामिल होंगे. जिसके लिए पार्टी प्रमुख आज शाम दिल्ली जाएंगे. यह भी पढ़े: India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक आज, राहुल गांधी ने कहा- आगे की राणनीति पर होगा फैसला
इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे होंगे शामिल:
Mumbai, Maharashtra | Uddhav Thackeray is going to Delhi in the evening today to attend the INDIA alliance meeting: Shiv Sena (UBT) leader Sushma Andhare pic.twitter.com/AFDvJ6YTJ7
— ANI (@ANI) June 5, 2024
इंडिया गठबंधन से पहले एनडीए की 4 बजे बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में बीजेपी के नेता तो रहेंगे ही ही एनडीए से बिहार के सीएम नीतीश कुमार. टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, एलजेपी से चिराग पासवान के साथ ही शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शामिल होंगे.