![Independence Day 2023: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी की हुंकार! अगले साल मैं फिर आऊंगा | Video Independence Day 2023: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी की हुंकार! अगले साल मैं फिर आऊंगा | Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/08/KIla-380x214.jpg)
नई दिल्ली: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. 90 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत के विकास की तस्वीर दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में होगा. लोकसभा चुनाव से पहले के इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किला की प्राचीर से यह ऐलान भी किया कि वे अगले साल फिर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.' Independence Day 2023: पीएम मोदी ने पहना सफेद कुर्ता और चूड़ीदार के साथ बहुरंगी बांधनी प्रिंट का साफ़ा.
पीएम मोदी ने कहा, '2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया...अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.'
Video
#WATCH | PM Narendra Modi says, "In 2019, on the basis of performance, you blessed me once again...The next five years are for unprecedented development. The biggest golden moment to realise the dream of 2047 is the coming five years. The next time, on 15th August, from this Red… pic.twitter.com/PtwL73Sahg
— ANI (@ANI) August 15, 2023
भारत जल्द होगा विकसित देश
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं...लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है - भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण.' पीएम मोदी ने कहा, 'अगले 25 साल में हमें एकता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.'
ये भारत ना रुकता है, ना थकता है न हारता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ' 25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. ये नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है...ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हंफ्ता है और ना ही हारता है.'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.'