Independence Day 2020 Live Streaming: यहां देखें ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का लाइव टेलीकास्ट
लाला किला ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

आज भारत 15 अगस्त को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. साल 1947 में आज के ही दिन भारत एक आजाद राष्ट्र बना था. आजादी से पहले देश लगभग 200 साल तक ब्रिटिश का राज था. ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ एक साथ लडाई लड़ी थी. उसके बाद जाकर इस देश को आजादी हमे मिली थी. आजादी की इस सुबह पर पीएम मोदी दिल्ली के लाल किले सातवीं बार लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण बहुत से लोग दिल्ली में जाकर यह नजारा नहीं देख पाएंगे. लेकिन इस दौरान आप घर बैठकर दिल्ली में होने वाले पूरे कार्यक्रम को आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और इस मौके पर दूरदर्शन और यूट्यूब पर पीएम के भाषण का लाइव टेलिकास्ट भी देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए आपको बस निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.

यहां देखें दूरदर्शन पर लाइव स्ट्रीमिंग:

यू ट्यूब पर देखें Live स्ट्रीमिंग:

गौरतलब हो कि 15 अगस्त (15 August) का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हर साल देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का उत्सव मनाया जाता है. यही वो ऐतिहासिक तारीख है, जब साल 1947 में भारत अंग्रेजी हुकूमत (British Government) की बेड़ियों से आजाद हुआ था. इस दिन देश की तीनों सेनाओं द्वारा परेड और रंगारंग झाकियां निकाली जाती हैं. स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और विभिन्न संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल 15 अगस्त का पर्व अलग तरह से मनाया जा रहा है.