IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: द ओवल में मैच देखने पहुंचा भगोड़ा विजय माल्या

आज वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मैच खेला जा रहा है. द ओवल में इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है.

'द ओवल' में मैच देखना पहुंचा भगोड़ा विजय माल्या (Photo Credits: ANI)

आज वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मैच खेला जा रहा है. द ओवल में इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लुत्फ उठाने के लिए भगोड़ा विजय माल्या भी 'द ओवल' (The Oval) में मौजूद है. स्टेडियम के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया था. एएनआई से बात करते हुए विजय माल्या (Vijay Mallya) ने कहा कि, "मैं यहां पर मैच देखने आया हूं."

आपको बता दें कि माल्या भारत में किंगफिशर एयरलाइन के 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के एक मामले में  वांछित है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उस पर धोखाधड़ी, धनशोधन और विदेशी मुद्रा  प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी, जानें किस तरह भारत जीत सकता है ये मुकाबला

अगर मैच की बात की जाए तो भारत ने मैच में शानदार शुरुआत की है. इस समय रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर  मौजूद है. 16 ओवर्स तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 81 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने आज के मैच में खास कीर्तिमान हासिल किया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विवयन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\