आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ें दाम, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स
रसोई गैस के दाम फिर बढ़ें ( फोटो क्रेडिट- PTI )

नई दिल्ली, 1 जून: देशव्यापी लॉकडाउन को अनलॉक करने के पहले चरण का आरंभ होते ही सोमवार को देश के आम लोगों को महंगाई का झटका लगा. पेट्रोलियम (Petroleum) कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जून से क्रमश: 593 रुपए, 616 रुपए, 590.50 रुपए और 606.50 रुपए हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Prices Raised: कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

इन चारों महानगरों में इससे पहले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत क्रमश: 581.50 रुपए, 584.50 रुपए, 579 रुपए और 569.50 रुपए प्रति सिलेंडर थी जोकि एक मई से लागू थी. बता दें कि मार्च, अप्रैल और मई लगातार तीन महीनों की गिरावट के बाद जून में पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है.

वहीं, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक जून से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 1139.50 रुपए, 1193.50 रुपए, 1087.50 रुपए और 1254 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है जोकि इससे पहले क्रमश: 1129.50 रुपए, 1086 रुपए, 978 रुपए और 1144.50 रुपए प्रति सिलेंडर थी.