Updated Return: AY 2021-22 और 2022-23 के लिए ITR-1, ITR-2 उपलब्ध, कौन कर सकता है फाइल?

आयकर विभाग ने आईटीआर-यू फाइलिंग की सुविधा चालू की है, जिससे टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल की रिटर्न में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं. इस सुविधा में 48 महीने के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल किया जा सकता है, लेकिन पेनल्टी फाइलिंग समय पर निर्भर करती है.

Updated Return Filing For Assessment Years 2021-22 And 2022-23, As Per The Finance Act 2025.

आयकर (Income Tax) विभाग ने अब आईटीआर-1 (ITR-1) और आईटीआर-2 (ITR-2) फॉर्म्स में अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR-U) फाइल करने की सुविधा चालू कर दी है. यह सुविधा आकलन वर्षों (Assessment Years) 2021-22 और 2022-23 के लिए लागू है, जैसा कि वित्त अधिनियम 2025 (Finance Act, 2025) में घोषित किया गया है.

आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ‘एक्सेल यूटिलिटीज’ (Excel Utilities) अब उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आईटीआर-1 और आईटीआर-2 में अपडेटेड रिटर्न फाइल की जा सकती है.

अब 48 महीने तक फाइल कर सकते हैं अपडेटेड आईटीआर

केंद्रीय बजट 2025 में की गई घोषणा के अनुसार, अब टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को संबंधित आकलन वर्ष के अंत से चार साल (48 महीने) तक अपने आईटीआर में सुधार करने की सुविधा मिल गई है. इससे पहले यह समय सीमा 24 महीने ही थी. इसका उद्देश्य टैक्सपेयर्स को अपनी पिछली गलतियों को सुधारने और अतिरिक्त पेनल्टी (Penalty) या कानूनी कार्रवाई से बचने का अवसर देना है.

कौन फाइल कर सकता है आईटीआर-यू?

आईटीआर-यू उन लोगों के लिए है, जिन्होंने पहले अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल की थी लेकिन उसमें कोई गलती रह गई थी, या जिन्होंने उस वर्ष के लिए कोई रिटर्न ही फाइल नहीं किया था. इसके जरिए आप अपनी पिछली रिटर्न में सुधार कर सकते हैं, जैसे कि कुछ आय सही से रिपोर्ट न होना, आय को गलत हेड के तहत रिपोर्ट करना, अनअबसोर्ब्ड डिप्रिसिएशन (Unabsorbed Depreciation) को कम करना, टैक्स क्रेडिट को कम करना, या टैक्स भुगतान में गलती को सुधारना.

इस बात का ध्यान दें, की आईटीआर-यू के जरिए आप नील रिटर्न (NIL Return) या लॉस रिटर्न (Loss Return) फाइल नहीं कर सकते है, रिफंड क्लेम बढ़ा नहीं सकते है और टैक्स लायबिलिटी (Tax Liability) घटा नहीं सकते है. यह केवल अतिरिक्त आय घोषित करने के लिए है. साथ ही, अगर उस आकलन वर्ष पर किसी तरह की सर्च (Search) या प्रोसीक्यूशन (Prosecution) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो आईटीआर-यू फाइल नहीं किया जा सकता है. किसी भी आकलन वर्ष के लिए आईटीआर-यू केवल एक बार फाइल किया जा सकता है.

आईटीआर-यू कैसे फाइल करें

आईटीआर-यू फाइल करने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

आईटीआर-यू फाइल करने पर पेनल्टी

इनकम टैक्स नियमों के अनुसार, आईटीआर-यू फाइल करने पर पेनल्टी (Penalty) लागू होती है, जो फाइलिंग समय (Filing Time) पर निर्भर करती है.

इस नई सुविधा से टैक्सपेयर्स अपने पुराने रिटर्न में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं, और आगे आने वाली पेनल्टी या कानूनी झंझट से बच सकते हैं.

Share Now

\