उत्तर प्रदेश: पिता की शिकायत पर क्वारंटीन किए गए शख्स ने की बेटे की हत्या, 3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

दलित पड़ोसी की शिकायत पर क्वारंटीन किए गए एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के 12 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी. आरोपी प्रवासी मजदूर कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील होने के चलते गांव में भारी सेना बल तैनात किया गया है.

क्राइम सीन (Photo Credits: Twitter)

बहराइच/उत्तर प्रदेश, 3 नवंबर: दलित पड़ोसी की शिकायत पर क्वारंटीन किए गए एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के 12 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी. आरोपी प्रवासी मजदूर कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा, "आरोपी प्रवासी मजदूर कलीम को सोमवार को एक छोटी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी के परिवार की 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है."

खबरों के मुताबिक, पूर्व ग्राम प्रधान आरती देवी और ओमकार का बेटा वेद 5 वीं कक्षा में पढ़ता था. 29 अक्टूबर को वह ट्यूशन क्लास के लिए गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा. तब परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. कलीम ने लड़के की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार को फोन करके 30 लाख रुपये की मांग की. 2 दिन बाद 31 अक्टूबर को श्रावस्ती जिले में सरयू नहर में लड़के का शव मिला.

यह भी पढ़ें: Vienna ‘Terror’ Attack: विएना ‘टेरर’ अटैक में दो लोगों की मौत, गोलीबारी में 15 घायल, एक सस्पेक्ट की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने कहा कि कलीम ने श्रावस्ती जिले में अपने रिश्तेदार राबिया के घर पर वेद को छिपाया था. शुक्रवार को कलीम के माता-पिता हसन और आयशा को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को उनके रिश्तेदारों राबिया, इसरार खान और ताहिरा को पकड़ा गया. पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, गोला-बारूद, पीड़ित की साइकिल और स्कूल की किताबें बरामद की हैं.

एएसपी ने कहा कि कलीम ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि मुंबई से आने के बाद ओमकार की शिकायत पर उसे क्वारंटीन किए जाने से वह अपमानित महसूस कर रहा था. मामले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील होने के चलते गांव में भारी सेना बल तैनात किया गया है.

Share Now

\