उत्तर प्रदेश में लड़के ने बम को समझा गेंद, धमाके में घायल

उत्तर प्रदेश में 12 साल का एक बच्चा बम की चपेट में आने के बाद घायल हो गया है. बच्चे ने कचरे के ढेर में से बम को गेंद समझकर उठा लिया और फिर उसे फेंक दिया, जिससे धमाका हो गया.

उत्तर प्रदेश में लड़के ने बम को समझा गेंद, धमाके में घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash)

लखनऊ, 7 अप्रैल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 12 साल का एक बच्चा बम की चपेट में आने के बाद घायल हो गया है. बच्चे ने कचरे के ढेर में से बम को गेंद समझकर उठा लिया और फिर उसे फेंक दिया, जिससे धमाका (Bang) हो गया. यह घटना मंगलवार शाम को हुई. उस समय लड़का सचिन अपने दोस्तों के साथ कोचिंग क्लास से घर लौट रहा था. उनके पिता राम खेलावन ने पुलिस को बताया, "सचिन ने कचरे के ढेर में पड़ी गेंद देखी, जिसमें सुतली लिपटी हुई थी, उसने उसे उठा लिया.

जब उसके दोस्तों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसे फेंक दिया. जैसे ही उसने इसे फेंका, जमीन पर पड़ते ही बम फट गया और इसमें मेरा बेटा भी घायल हो गया." सेंट्रल जोन के पुलिस उपायुक्त सोमेन बर्मा ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लापरवाही से काम करने के कारण दूसरों को चोट पहुंचाने और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में कपड़ा कंपनी के मालिक को बिजली चोरी के जुर्म में दो साल की जेल

उन्होंने कहा, "पुलिस ने कचरे के ढेर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है ताकि पता लगाया जा सके कि यह कच्चा बम यहां किसने डंप किया था."


संबंधित खबरें

Animal Cruelty: यूपी के अमरोहा में शख्स ने पिल्ले को डंडे से पीटा, फिर उसे उसकी मां के सामने फेंका- देखें वीडिओ

UP: सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं योगी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त; Video

Wimbledon 2025: विंबलडन के दौरान यानिक सिनर चोटिल, करवाना होगा 'एमआरआई स्कैन'

Lawrence Bishnoi Close Aide Himanshu Sood Arrested: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की टारगेट किलिंग साजिश को किया नाकाम, हिमांशु सूद गिरफ्तार

\