शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आई उछाल, निफ्टी 45.55 और सेंसेक्स 123 अंक ऊपर उठा
निरंतर विदेशी पूंजी निवेश के बीच बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 123 अंक चढ़ गया...
मुंबई : निरंतर विदेशी पूंजी निवेश के बीच बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 123 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 123.44 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 38,854.30 अंक पर पहुंच गया.
वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.55 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,687.35 अंक पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में मजबूत लिवाली से निवेशकों की धारणा को बल मिला. लगातार विदेशी पूंजी निवेश से भी बाजार को तेजी मिली.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495.10 अंक लुढ़कर हुआ बंद
शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,785.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 4,069.98 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.
अन्य एशियाई बाजारों में, शंधाई, तोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुआ.