दिल्ली पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित मारपीट के मामले में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर जांच शुरू कर दी है. रविवार को पुलिस टीम एक प्रिंटर और लैपटॉप लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की टीम CCTV का DVR लेकर वहां से निकली.
कल ही पुलिस ने CCTV फुटेज ली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय का फुटेज नहीं मिला है. पुलिस यह भी कह रही है कि विभव जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. शनिवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत पर बहस करते हुए अदालत से कहा, 'हमने DVR मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया...फुटेज खाली पाई गई. iPhone पुलिस को दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है. फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है.' अतिरिक्त लोक अभियोजक ने कहा कि आरोपी घटनास्थल पर मौजूद था. दिल्ली पुलिस को शक है कि CCTV के साथ छेड़छाड़ की गई है.
Delhi Police seize CCTV DVR from CM Arvind Kejriwal’s house in Swati Maliwal assault case… wonder how long this case would take to crack ⏰🙆🏻♀️ pic.twitter.com/Cs5aYI8fcZ
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 19, 2024
विभव ने किया फोन फॉर्मेट
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस विभव को पांच दिन की रिमांड के दौरान मुंबई ले जाएगी. आरोप है कि विभव ने वहां फोन फॉर्मेट किया था. पुलिस को उम्मीद है कि विभव ने फोन फॉर्मेट करने से पहले डेटा डंप कर दिया होगा. मुंबई में उस जगह जाकर डंप किया गया डेटा मिल सकता है जहां फोन फॉर्मेट किया गया था. पुलिस के मुताबिक, अगर छिपाने के लिए कुछ नहीं होता है तो लोग आमतौर पर फोन फॉर्मेट करने से पहले डेटा सेव करते हैं. हालांकि, पुलिस फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से डेटा को रिकवर करने की भी कोशिश करेगी. इसके अलावा पुलिस विभव को अपराध स्थल यानी CM आवास पर भी ले जाएगी, जहां वे हमले का कारण जानने की कोशिश करेंगे.
13 मई की सुबह CM केजरीवाल के घर पर स्वाति पर हमले का आरोप
स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज की गई FIR के अनुसार, वह 13 मई की सुबह CM अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पहुंची थीं. वह पहले CM के कैंप ऑफिस गईं. इसके बाद उन्होंने CM के PS विभव कुमार को फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई. उन्होंने विभव के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
इसके बाद वह हमेशा की तरह मुख्य द्वार से CM केजरीवाल के घर गईं. वहां उन्हें ड्राइंग रूम में बैठने के लिए कहा गया और बताया गया कि मुख्यमंत्री घर पर मौजूद हैं और जल्द ही उनसे मिलने आएंगे. लेकिन CM उनके पास आने से पहले ही उनके PS विभव कुमार बिना किसी उकसावे के कमरे में घुस आए और उन्हें गाली देने लगे.
उन्होंने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने पहले उन्हें लगातार 7-8 थप्पड़ मारे, जिससे वह बहुत डर गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं. उन्होंने किसी तरह अपने पैरों से विभव को खुद से दूर धकेलने की कोशिश की. यह मामला अब काफी गंभीर हो गया है और पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर सबकी नजर है.