Muzaffarnagar: पिता की हैवानियत! 3 महीने की बच्ची की गला दबाकर की हत्या, दूसरी बीवी ने खोला खौफनाक राज
Representative Image

मुजफ्फरनगर, 26 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तीन माह की बच्ची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान गुलशेर के रूप में हुई. घटना मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सठेड़ी गांव की है.

शुक्रवार को बुढ़ाना थाना पुलिस को एक बच्ची की हत्या के संबंध सूचना मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पीड़िता की मां साजिदा की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने कहा कि अभियुक्त गुलशेर ने अपराध को स्वीकार किया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं. एक साल पहले उसने साजिदा से दूसरी शादी की थी. वह दूसरी पत्नी से बच्चा नहीं चाहता था. लेकिन, उसकी दूसरी पत्नी ने तीन माह पहले एक बच्ची को जन्म दिया. यही कारण था कि उसने बच्ची की हत्या कर दी.