कॉफी किंग वीजी सिद्धार्थ की आत्‍महत्‍या के बाद आज देशभर में बंद रहेंगे कैफे कॉफी डे
कैफे कॉफी डे (Photo Credits IANS)

बेंगलुरू: सोमवार से लापता कॉफी 'कैफे कॉफी डे' ( Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) का शव बुधवार को मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी के पास से बरामद किया गया. वीजी सिद्धार्थ के मौत के बाद कैफे कॉफी डे के सभी कर्मचारी शोक में हैं. उनकी याद में ही देशभरत में चलने वाले 1,750 कैफे कॉफी डे आउटलेट्स बुधवार एक दिन के लिए बंद रहेगा. बता दें कि वीजी सिद्धार्थ के बारे में कहा जा रहा है कि वे कर्ज के बोझ से परेशान होकर सोमवार को मेंगलुरु के नेत्रावती नदी में कुदकर आत्महत्या कर ली.

खबरों की माने तो देशभर में वीजी सिद्धार्थ के कंपनी के 240 शहरों में सभी 1750 रिटेल आउटलेट्स हैं. इनकी तरफ से 'कैफे कॉफी डे'के संस्‍थापक-चेयरमैन सिद्धार्थ के सम्‍मान में बुधवार को सभी आउटलेट्स बंद रखा जाएगा. बता दें कि वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार को मिलने के बाद कंपनी की बोर्ड की तरफ से यह फैसला लिया गया. जिसमें कॉफी ग्‍लोबल एंटरप्राइजेज और अमलग्‍मैटेट बीन कॉफी (एबीसी) सहित सीसीडी के सभी ऑफ‍िस पूरे देश में एक दिन के लिए बंद रखे जाएंगे. यह भी पढ़े: कैफे कॉफी डे के चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ का अब तक कोई सुराग नहीं, कंपनी का 20% शेयर गिरा

वीजी सिद्धार्थ ने कर्मचारियों के नाम लिखा पत्र:

वीजी सिद्धार्थ लापता होने से पहले अपने कर्मचारियों के नाम लिखा है उसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद सही लाभदायक व्यवसाय मॉडल बनाने में विफल रहा। मैं कहना चाहूँगा कि मैंने इसे अपना सब कुछ दे दिया. मुझे उन सभी लोगों को निराश करने का बहुत दुख है जो मुझ पर विश्वास रखते हैं. मैंने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी, लेकिन आज मैं हार गया क्योंकि मैं और दबाव नहीं झेल सकता.

आपको बता दें कि "कॉफी किंग सिद्धार्थ लापता होने के बाद सोमवार शाम को सिद्धार्थ के चालक द्वारा उनके नदी के पुल से गायब होने का मामला दर्ज करने के बाद से प्रदेश सरकार ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया हुआ था. जिसके बाद उनका शव बुधवार सुबह तड़के बरामद किया गया. सिद्धार्थ के परिवार में उनकी पत्नी मालविका हेगड़े और दो बेटे हैं. (इनपुट आईएनएस)