Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, एक और यूट्यूबर की कर दी पिटाई; देखें VIDEO
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से महाकाल गिरी बाबा द्वारा एक और यूट्यूबर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से महाकाल गिरी बाबा द्वारा एक और यूट्यूबर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि यूट्यूबर बाबा से मिलने उनके पंडाल में गया था. बातचीत के दौरान उसने कहा कि कई यूट्यूबर बाबा को परेशान कर रहे हैं. इस पर बाबा भड़क गए और चिल्लाते हुए पंडाल से बाहर आ गए. बाबा ने आरोप लगाया कि मीडिया ने उन्हें बदनाम किया है. इसके तुरंत बाद उन्होंने यूट्यूबर पर हमला बोल दिया.
बाबा का कहना है कि यूट्यूबर बार-बार उनके पंडाल में आकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. कई बार वे अजीबोगरीब सवाल पूछने की कोशिश करते हैं या उनका मजाक उड़ाते हैं.
ये भी पढें: महाकुंभ 2025: ‘IITian बाबा’ अभय सिंह ने तोड़ा अनुशासन, जुना अखाड़े से निकाले गए बाहर
चिमटा वाले बाबा ने एक और यूट्यूबर को पीट दिया
लोगों की क्या राय है?
इससे पहले भी बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक यूट्यूबर पर चिमटे से हमला करते नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ का मानना है कि यूट्यूबर को साधु-संतों की साधना और व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. वहीं, कुछ का कहना है कि बाबा को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए क्योंकि वह हठ योगी हैं.
कौन हैं महाकाल गिरी बाबा?
बता दें, महाकाल गिरी बाबा जिन्हें चिमटा वाले बाबा भी कहा जाता है, जो इन दिनों अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं. पिछले 9 सालों से बाबा ने अपना एक हाथ ऊपर उठा रखा है. इस कठिन साधना के कारण उनका हाथ पूरी तरह मुड़ गया है और उंगलियों के नाखून काफी बढ़ गए हैं. बाबा का कहना है कि यह सब त्याग का हिस्सा है और अब वह इसे छोड़ नहीं सकते.
महाकुंभ में बरतें सावधानी
महाकुंभ आस्था का प्रतीक है, लेकिन यहां साधु-संतों से बातचीत करते समय सावधानी बरतना जरूरी है. आप यूट्यूबर हों या आम इंसान, इन साधु-संतों की साधना और एकांत का सम्मान करें.