ललितपुर, उत्तर प्रदेश: ललितपुर (Lalitpur)जिले के एक गांव में जब एक युवक घर में लेटा हुआ था तो उसे सांप (Snake)ने डंसने की कोशिश.इस दौरान इस शख्स ने सांप के मुंह को करीब आधे घंटे तक दबाकर रखा. जिसके कारण सांप की मौत हो गई.. ये घटना ललितपुर (Lalitpur) के तिसगना गांव (Tisgana Village)की बताई जा रही है. शख्स का नाम गोविंद (Govind) है. जब वह अपने घर में लेटा हुआ था तो उसने देखा कि एक सांप उसके हाथों पर लिपट गया और जिसके कारण गोविंद डर गया और उसने सांप का मुंह जोर से दबा दिया. इसके बाद वह खुद भी डर गया. उसने सांप को करीब आधे घंटे तक दबाकर रखा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @jkpalltp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: एक साल के बच्चे ने खेलते हुए सांप को ही चबाकर मार डाला, डॉक्टर बोले ,’स्वस्थ है बच्चा’, बिहार के गया में हैरान करनेवाली घटना
सांप को दबाकर मार डाला
*सांप को हाथ से मलकर मार डाला:* ललितपुर में 30 मिनट तक हाथ में दबाकर रखा, बोला-बचा लो इसने काट लिया है #Lalitpur #up #DainikBhaskarhttps://t.co/U0ySfDlCqI pic.twitter.com/aGaZJbp5Re
— Jitendra Pal (@jkpalltp) August 17, 2025
पीड़ित को परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे
इस घटना के बाद जब गोविंद को उसके परिजन हॉस्पिटल (Hospital)लेकर पहुंचे और उसकी डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसे सांप ने नहीं काटा था. घटना के दौरान गोविंद जोर जोर से चिल्लाने लगा था, जिसके बाद परिजनों को लगा कि उसे सांप ने काट लिया.
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं
इस घटना से पहले भी सांप के काटने और सांप को मारने की कई घटनाएं सामें आ चुकी है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में कई ऐसे मामले भी सामने आएं,जहांपर लोगों के घरों से 100 के करीब सांप निकले है. लोगों को बारिश के दिनों में सांपों से सतर्क रहने की जरुरत है.












QuickLY