झारखंड: दुमका जिले में चोर करने पर भीड़ ने की पिटाई, शख्स की मौत, 4 गिरफ्तार
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

रांची : झारखंड के दुमका जिले में गुरुवार को चोरी करके भाग रहे एक चोर की भीड़ द्वारा इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना चिहुटिया गांव की है. चिहुटिया में चार चोर कुछ घरों को लूटने के बाद भागने की फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने शोर मचाया. इस दौरान तीन चोर भाग गए और उनका एक चोर साथी पकड़ा गया.

गुस्साई भीड़ ने चोर को बेरहमी से पीटा और उसके बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान भोला हाजरा के रूप में की गई है. वह कई मामलों में वांछित था.

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर: 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर काटा सिर, पुलिस ने 2 दरिंदों को किया गिरफ्तार

दुमका के पुलिस अधीक्षक वाई. एस रमेश ने कहा, "गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है."

राज्य में डेढ़ महीने में भीड़ द्वारा पीटने की यह तीसरी घटना है. 20 जुलाई को गुमला जिले में काला जादू करने के आरोप में चार लोगों की पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं जून में बाईक चोरी करने के आरोप में तबरेज अंसारी की भी भीड़ द्वारा पीटकर हत्या कर दी गई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा.