नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कुछ हिस्सों में बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता देखने को मिली और पूर्वानुमान में दिन में हल्की बारिश होने की बात कही गई थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हल्की बारिश/बौछारों के साथ आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे."सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 86 फीसदी दर्ज हुआ.
अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता जो सोमवार को 'गंभीर' थी, वह मंगलवार को 'बेहद खराब' हो गई. दिल्ली-एनसीआर में सुबह भी धुंध छायी रही और सुबह प्रदूषण की वजह से साफ साफ कुछ भी नजर नहीं आ रहा है
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर को दिल्ली के प्रदूषण ने किया परेशान, मास्क पहने नजर आए दोनों
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई थी . सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके पटाखे चलाए जाने के बाद राजधानी दिल्ली की हवा और अधिक जहरीली हो गयी थी. दिल्ली-एनसीआर में सुबह भी धुंध छायी रही और सुबह प्रदूषण की वजह से साफ साफ कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 981, पीएम 2.5 का स्तर 200, नोएडा में पीएम 10 का स्तर 1135 तो पीएम 2.5 का स्तर 444 था . जबकि गाजियाबाद में पीएम 10 का स्तर 922 और पीएम 2.5 का स्तर 458 था .इसके साथ ही यहां हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर से नीचे चली गयी थी