Fake Inspector Arrested: बिहार के दरभंगा में फर्जी दारोगा अरेस्ट, मुंह में मास्क लगाकर करता था वसूली- (Watch Tweet)

बिहार के दरभंगा में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को वसूली करते पकड़ा है. आरोपी की पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है.

(Photo Credits Pixabay)

Fake Inspector Arrested: बिहार के दरभंगा में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को वसूली करते पकड़ा है. आरोपी की पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से वसूली के सामान जब्त कर लिए हैं. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया कि आरोपी असली दारोगा बनने के लिए 3 बार परीक्षा दे चुका था, लेकिन इसमें वह असफल रहा. इसके बाद उसके दिमाग में फर्जी दारोगा बनने का आईडिया आया था.

पुलिस की वर्दी पहनकर करता था वसूली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने यूट्यूब की मदद से पुलिस के कामकाज का तौर तरीका भी सीख लिया था. फिर नकली पुलिस की वर्दी पहनकर नो एंट्री में प्रवेश करने वालों से पैसे वसूलने लगा. इससे वह रोजाना 2 से 3 हजार रुपए तक की कमाई कर लेता था.

यह भी पढ़ें: बिहार में परीक्षाओं के पेपर बार-बार लीक क्यों हो जाते हैं

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: 

पहचान छिपाने के लिए मास्क पहनता था आरोपी

SDPO अमित कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपने परिजनों को भी धोखे में रखा था. उसने घरवालों को बता रखा था कि उसकी नौकरी पुलिस में लग गई है और वह यातायात पुलिस में दारोगा है. वह मुंह में मास्क लगाए रखता था, ताकि कोई पहचान न सके. वह शहर के मिर्जापुर और दोनार पर यह वसूली करता था और गश्ती गाड़ी को देखकर छिप जाता था.

Share Now

\