बिहार में छाया बादल, बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. इस बीच तड़के हुई बारिश के बाद तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. इस बीच तड़के हुई बारिश के बाद तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बिहार की राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने के आसार हैं, तथा कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. राज्य के अन्य शहरों में गया का बुधवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 17.2 डिग्री तथा पूर्णिया का 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार: राजधानी पटना में मौसम साफ, आसपास के क्षेत्रों में खिली धूप
राजधानी पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान भी 29.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 3.00 मिलीमीटर तथा भगलपुर में 8.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.