भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhaglapur) जिले में एक दुल्हन ने नशे में आए से न केवल शादी करने से इनकार कर दिया बल्कि पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार भी करा दिया. पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार के भागलपुर में कहलगांव के अकबरपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र रजक (Yogendra Rajak) ने अशराबी दूल्हेपनी बड़ी बेटी अनुषा कुमारी (Anusha Kumari) की शादी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पैन (Tilakpur Pan) गांव निवासी राजकिशोर रजक (Raj Kishor Rajak) के बेटे उदय रजक (Uday Rajak) के साथ तय की थी.
कहलगांव के थाना प्रभारी इंद्रदेव पासवान (Indradev Pasvan) ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "तय समय के अनुसार गुरुवार को शादी होनी थी. देर रात दुल्हा बारात लेकर आया तभी दरवाजे पर नाचने-गाने को लेकर वर और वधू पक्ष वालों के बीच विवाद हो गया." आरोप है कि इस दौरान दूल्हा नशे में धुत था और उसने दुल्हन के मामा के साथ भी बदतमीजी की.
यह भी पढ़ें: फिर भीड़ ने की दरिंदगी, बिहार में चोरी के आरोप में 2 को पीट-पीटकर मार डाला
दुल्हन को जब इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उसने शादी तोड़ दी. उसने कहा, "मैं एक ऐसे शख्स से शादी नहीं करूंगी जो शराब पीता है." इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना कहलगांव पुलिस को दे दी. कहलगांव के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी उदय रजक को मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी खुद पुलिस कांस्टेबल है.