Video: बहराइच में आधी रात को गहरी नींद में सो रहे थे परिवार के लोग, अचानक घर में घुस गया विशाल मगरमच्छ, डर के मारे सभी भागे बाहर
Credit-(Twitter-X)

बहराइच, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के त्रिलोकीगोढ़ी गांव में उस समय घर में सो रहे लोगों की जान हलक में आ गई, जब उन्होंने घर में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा. बेड के नीचे से चलते हुए मगरमच्छ को देखने के बाद सभी घबरा गए और इसके बाद सभी लोग घर से बाहर आ गए और शोर मचाया, शोर सुनकर गांव के सभी लोग इस दौरान जमा  हो गए और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई.

जानकारी के मुताबिक़ देर रात राजेंद्र यादव के घर मगरमच्छ घुस आया. वन विभाग और पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सुबह तक ये चलता रहा. आखिरकार सुबह में इस मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से उसे रेंज ऑफिस लाया गया. ये भी पढ़े:Video: गांव में पहुंचा मगरमच्छ, कानपुर के बिठूर में ग्रामीणों ने खुद ही रस्सी से बांधा, 6 घंटे के बाद आई वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

घर में घुसा मगरमच्छ 

वीडियो में आप देख सकते है रस्सी की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा गया और इसके बाद इसे रेस्क्यू किया गया. इस दौरान जब रात में मगरमच्छ घर में घुसा तो गनीमत है की सभी सावधान हो गए, नहीं तो कोई अनुचित घटना भी हो सकती थी और किसी की जान भी जा सकती थी. मगरमच्छ को  रेस्क्यू करने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @TiwaryPraveen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.