भाईचारे की मिसाल बनेगा उत्तर प्रदेश, अयोध्या की तट पर पहली बार गूंजेगी कुरान की आयत
Muslims praying (Photo Credits: Unsplash)

लखनऊ: अयोध्या के सरयू तट पर यदि आज आपको एक तरफ कुरान पाक की आयत और दूसरी तरफ आरती देखने को मिले तो आप चौकिएगा नही. दरसअल देश में भाईचारे का संदेश देने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरह से एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रही है. जिस आयोजन में जहां देश के कोने-कोने से मौलाना आने वाले है, वही बड़े पैमाने पर साधू संत भी जमा होने वाले है. मौलाना जहां कुरान पाक की तिलावत करने के साथ-साथ नमाज पढेंगे, वही साधू संत राम का भजन करने के साथ आरती करेगें और दोनों धर्म के लोग एक दूसरे के गले भी मिलेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से किया जा रहा है , संस्था के सह संयोजक मुरारी दास का कहना है कि देश में अयोध्या के बारे में लोगों के बीच धारणा है कि यहा पर लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नही है. अयोध्या नगरी हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे का प्रतीक है. जहां पर दोनों समुदाय के लोग बिना किसी भेदभाव के आपस में मिलजुल कर रहते है.

अयोध्या में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कहा जा रहा है कि अब तक अयोध्या में हिन्दू और मुस्लिम के बीच जो दूरिया बनी हुई है, वह जरूर कम होगी. इस आयोजन का उत्तर प्रदेश सरकार ने भी समर्थन किया है और कार्यकम में उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होने वाले है.