एमिटी विश्वविद्यालय मामला: कार पार्किंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट, अदालत ने तीन छात्रों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
एमिटी विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को कार पार्किंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तार तीन छात्रों को गुरुवार को जिला न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर 39 पुलिस ने छात्रा के पक्ष में जाकर दो छात्रों पर जानलेवा हमले के आरोप में बुधवार रात को इन तीन छात्रों चेतन, शिव सेहरावत और मयंक को गिरफ्तार किया था.
नोएडा : एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) में 28 अगस्त को कार पार्किंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तार तीन छात्रों को गुरुवार को जिला न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर 39 पुलिस ने छात्रा के पक्ष में जाकर दो छात्रों पर जानलेवा हमले के आरोप में बुधवार रात को इन तीन छात्रों चेतन, शिव सेहरावत और मयंक को गिरफ्तार किया था.
इनके कुछ साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक लड़की ने हर्ष यादव, माधव सहित दर्जन भर छात्रों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन की रैली में दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
उधर, नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही मारपीट में एक छात्र की मौत की खबर पूरी तरह निराधार है. मारपीट में घायल छात्र माधव पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की पुलिस तैयारी कर रही है.
जायसवाल ने बताया कि 28 अगस्त को सेक्टर 125 में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इसमें माधव चौधरी एवं हर्ष यादव के साथ इसी कॉलेज में पढ़ने वाले चेतन, मयंक, शिव सेहरावत व एक लड़की ने साथियों के साथ जाकर क्लास रूम में मारपीट की थी. इस मामले में माधव की तरफ से एक लड़की सहित दर्जनभर छात्रों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.
वही लड़की ने माधव, हर्ष यादव सहित दर्जनभर छात्रों को नामित करते हुए छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले लड़की पक्ष के 3 लोगों को बीती रात को गिरफ्तार किया था.
जायसवाल ने बताया कि पुलिस विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने विश्वविद्यालय के अंदर काम करने वाले सुरक्षा गार्डो व कई छात्र-छात्राओं से भी बात की है. यह मामला 3 दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इसबीच, एमिटी विश्वविद्यालय की मीडिया प्रवक्ता सविता मेहता ने बताया कि एमिटी विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है, तथा जिन छात्रों के ऊपर मारपीट का आरोप लगा है उनकी कॉलेज की अनुशासन कमेटी द्वारा भी जांच की जा रही है. जांच के बाद इस मामले में कॉलेज की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी.