इमरान खान 12 बजे पाकिस्तान में करेंगे नई नौटंकी, कश्मीरियों के समर्थन में लोगों को घरों से निकलने की अपील
पीएम मोदी और इमरान खान (File Photo)

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान दुनिया भर में मुंह की खा चुका है, लेकिन उसके बाद सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. कश्मीरियों को बरगलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. अपने कंगाल मुल्क की चिंता छोड़कर कश्मीर के खिलाफ साजिश रच रहा है. इसी कड़ी में पाक के पीएम इमरान खान ने आज अपने देशवासियों से 'कश्मीर ऑवर' में भाग लेने का आह्वान किया. पाकिस्तान में शुक्रवार को कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है.

इमरान खान ने ट्विटर पर कहा था, मैं चाहता हूं कि सभी पाकिस्तानी आज (शुक्रवार को) दोपहर 12 से लेकर 12:30 बजे के बीच कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बाहर निकलें. जम्मू एवं कश्मीर में रहने वाले कश्मीरियों को एक स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि पाकिस्तान उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.

बता दें कि इमरान के अपील पर अफरीदी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा था, "प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद (मुहम्मद अली जिन्ना की मजार) पर उपस्थित रहूंगा. कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हर सप्ताह पाकिस्तान एक नौटंकी करेगा और जो 30 अगस्त से 12 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच शुरू होगा.

यह भी पढ़ें:- ये हैं इंडियन आर्मी के 3 खूंखार कमांडो, PAK के नापाक मंसूबों को पलक झपकते ही कर देंगे विध्वंस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान को लताड़ा था

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद से ही पाकिस्तान अपना आपा खो बैठा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर उनके नेता तक लगातार गीदड़भभकी दे रहे हैं, कोई युद्ध की तारीख बता रहा है तो कोई परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. पाक के इन हरकतों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने करारा हमला करते हुए उन्होंने पूछा था कि, पाकिस्तान कब तुम्हारा था, क्यों पाकिस्तान कश्मीर को लेकर रोता रहता है.