AIIMS हॉस्टल में डॉक्टर बनकर महिला ने चुराए गहने और कैश, 100 CCTV खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस

राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर AIIMS के महिला हॉस्टल में गहनों और नकदी की चोरी को अंजाम दिया.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर AIIMS के महिला हॉस्टल में गहनों और नकदी की चोरी को अंजाम दिया. यह चोरी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के महिला डॉक्टर्स हॉस्टल में हुई. एक महिला, जो असल में प्राइवेट अस्पताल की लैब असिस्टेंट थी, उसने खुद को डॉक्टर बताकर हॉस्टल में एंट्री ली और वहां से गहने और कैश चुरा लिया

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने हॉस्टल के एक कमरे से गोल्ड चेन, सोने की अंगूठी, झुमके, ब्रेसलेट, 4,500 रुपये नकद, और 522 मलेशियन रिंगिट्स चुरा लिए.

यह घटना तब उजागर हुई जब 27 मार्च को एक महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके कमरे से कीमती सामान गायब है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.

CCTV में कैद हुई नकली डॉक्टर

जांच के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. इसमें देखा गया कि एक महिला, डॉक्टर के कोट में, हॉस्टल के गलियारों में संदिग्ध रूप से घूम रही थी. फुटेज में वह कई कमरों के दरवाजे खोलने की कोशिश करती दिखी, जब अधिकांश डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर थीं. इसके बाद वह एक स्कूटर पर सवार होकर हॉस्टल से निकल गई.

स्कूटर ने खोला राज

पुलिस ने उस स्कूटर की रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर महिला का पता लगाया और उसे गाजियाबाद के बृज विहार स्थित उसके पते से गिरफ्तार किया गया. महिला की उम्र 43 साल बताई गई है.

गहनों की दीवानी निकली आरोपी

पुलिस पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसे गहनों का बेहद शौक है, लेकिन खुद के पास खरीदने के पैसे नहीं थे. इसलिए उसने चोरी करने का रास्ता चुना. उसने बताया कि वह पहले एक प्राइवेट अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है और कई बार AIIMS आई थी. वहां आकर उसने देखा कि कई महिला डॉक्टर अपने कमरे लॉक नहीं करतीं, और यहीं से उसके मन में चोरी का ख्याल आया.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह महिला पहले भी कई बार इसी तरह की चोरी कर चुकी है. यानी यह पहली बार नहीं था जब उसने इस तरह की हरकत की हो.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\