Mumbai Weather Update: मुंबई में होली पर बदल सकता है मौसम, गर्मी से राहत देगी बारिश, IMD ने जारी किया अपडेट

मुंबई को जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि 7 मार्च को मुंबई में शाम के समय गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Rain in Mumbai (Photo Credit : Twitter)

Mumbai Weather Update Today, मुंबई: बीते कुछ दिनों में मौसम के मिजाज में कई बदलाव हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में जहां बारिश हुई है, वहीं मुंबई समेत कुछ शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि मुंबई को जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि 7 मार्च को मुंबई में शाम के समय गरज के साथ बूंदाबांदी (Rain in Mumbai) होने की संभावना है. मौसम में यह बदलाव पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के संपर्क के कारण आ सकता है. Heatwave In India: फरवरी 122 साल में सबसे गर्म रही, मार्च भी गर्म रहने के आसार

बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के साथ भूमि से आने वाली शुष्क हवाओं की परस्पर क्रिया के कारण बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस बीच शुक्रवार को मुंबई का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. आईएमडी कोलाबा और सांता क्रूज़ वेधशाला ने दिन का तापमान 33.6 डिग्री और 35.5 डिग्री दर्ज किया. यह सामान्य से दो डिग्री और तीन डिग्री अधिक था. वहीं आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे और हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में पारा लगातार बढ़ा है. भारतीय मौसम विभाग ने भी दिल्ली में अगले हफ्ते से गर्मी के बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है.

मार्च से मई तक रिकॉर्डतोड़ गर्मी

उत्तर पश्चिम भारत समेत देश के कई हिस्सों में मार्च से मई के बीच सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ेगी. इस दौरान हीट वेब चलने की भी आशंका है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को परामर्श जारी कर गर्मी जनित बीमारियों से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां करने के लिए कहा है.

Share Now

\