
Maharashtra Heatwave Alert: देशभर इन दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली और उत्तर प्रदेश बारिश की आशंका हैं. वहीं मुंबई सहित आस पास के जिलों में फरवरी महीने में ही मार्च और अप्रैल का एहसास हो रहा है. क्योंकि मौसव विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिले के लिए 25 फरवरी के बाद 26 फरवरी को भी भीषण गर्मी पड़ने की संभवना जाहिर की हैं. जिसको लेकर मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं.
आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने मंगलवार मीडिया से बातचीत में जानकारी देते संभवना जाहिर किया था कि हुए बताया था कि दो दिनों तक यानी 25 और 26 फरवरी को तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
गुजरात में भी बढ़ी गर्मी
मुंबई सहित महाराष्ट्र में जहां गर्मी बढ़ गई है. वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में भी फरवरी महीने में ही गर्मी पड़ने लगी हैं. मौसम विभाग ने भी गुजरात में आज तापमान बढ़ने की संभावना जताई हैं. यह भी पढ़े: UP Rain Alert: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा! कल से तापमान में होगा बदलाव
मौसम को लेकर जानें उत्तर पूर्वी- दक्षिणी राज्यों का हाल
महाराष्ट्र, गुजरात में जहां अभी से ही गामी पड़ना शुरू हो गई हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से उत्तर-पूर्वी राज्य जैसे मेघालय, मणिपुर, असम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में चक्रवात का असर देखा गया था, लेकिन अब यहां मौसम साफ है. हालांकि, हल्की ठंड का असर भी जारी रहेगा. दक्षिणी राज्य जैसे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है. चेन्नई और बेंगलुरु में हल्के बादल छाए रहेंगे. यानी इन राज्यों में फिलहाल अभी गर्मी से लोगों को राहत हैं.