Weather Update: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, उत्तर भारत में इस वीकेंड होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर भारत के लिए गुड न्यूज है. मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली एनसीआर और उत्तरी राज्यों में प्री मानसून की बारिश हो रही है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.
नई दिल्ली: उत्तर भारत के लिए गुड न्यूज है. मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली एनसीआर और उत्तरी राज्यों में प्री मानसून की बारिश हो रही है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. हालांकि अभी उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत को अब जल्दी ही राहत मिलने वाली है. मानसून राजस्थान में एंट्री कर चुका है और उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंच गया है. राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही आस-पास के राज्यों में भी प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ गई हैं. Delhi Heatwave: दिल्ली में पहली बार ऐसी गर्मी! राजधानी में हीटवेव से अब तक 275 लोगों की मौत.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि 28 से 30 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 29 जून तक मानसून दिल्ली तक भी पहुंच जाएगा. मानसून वर्तमान में अपने सामान्य प्रक्षेप पथ की तुलना में लगभग एक सप्ताह की देरी से आ रहा है. 11 जून के बाद यह लगभग 9 दिनों तक धीमा रहा.
बता दें कि मॉनसून 11 जून तक नॉर्थ ईस्ट पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी हो गई थी और आगे बढ़ नहीं पाया है.
आईएमडी ने कहा है, "मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, ललितपुर, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से गुजर रही है." आईएमडी ने 28 से 30 जून के दौरान उत्तराखंड में, 28 से 29 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में तथा 29 से 30 जून को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में कहा है कि मॉनसून 3 जुलाई तक पूरे देश में फिर से बढ़ने लगेगा और पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को कवर कर लेगा. इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं.
इसके बाद पूरे देश में मॉनसून की बारिश होने लगेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने कहा, 'हमें जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास अच्छी रिकवरी की उम्मीद है और जून से हुई कमी को इस अवधि के दौरान पूरा कर लिया जाएगा.