IMD Heat Wave Warning: इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताए बचाव के तरीके

देश के अधिकांश हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File Photo)

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 17 मई को तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में लू की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने विदर्भ क्षेत्र के कुछ इलाकों में लू जैसी स्थिति की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में उल्लेख किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक और लगभग 40 डिग्री के आसपास चल रहा है. IMD on Monsoon 2023 In India: इस साल केरल में देरी से पहुंचेगा मानसून, कृषि क्षेत्र पर भी पड़ेगा असर. 

मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के कुछ तरीकों के बारे में बताया है. मौसम विभाग ने कहा- गर्मी के जोखिम से बचें, हल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनें. अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकें.

IMD बुलेटिन:

प्यास न लगने पर भी पर्याप्त पानी पिएं. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें.

मौसम विभाग ने बताया कि 17 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में धूल भरी आंधी चल सकती है. राजस्थान में 17 और 18 मई को धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है.

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

Share Now

\