खुशखबरी! इस साल मानसून रहेगा सामान्य, सूखे की संभावना कम, किसानों को मिलेगा सुकून
पिछले दो सालों से मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है. लेकिन इस साल मौसम विभाग ने मानसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है. अपने पहले लंबी अवधि के पूर्वानुमान में मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की आज भविष्यवाणी की है.
नई दिल्ली: पिछले दो सालों से मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है. लेकिन इस साल मौसम विभाग ने मानसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है. अपने पहले लंबी अवधि के पूर्वानुमान में मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) के सामान्य रहने की आज भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी देश के करोड़ों किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. क्योकि विभाग की मानें तो इस साल का मानसून किसानों के लिए अनुकूल रहेगा.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन नायर ने कहा कि साल 2019 में देश में मानसून सामान्य होने वाला है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने के अब तक संकेत मिल रहे है. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि का औसत 96 फीसदी रहने की उम्मीद है जिससे देशभर में 89 सेंटीमीटर बारिश होगी.
गौरतलब हो कि मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने बुधवार को कहा था कि इस साल मानसून में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने की संभावना है. एजेंसी ने संभावित सामान्य से कम बारिश के पीछे की वजह अलनीनो को बताया है.
एजेंसी ने बताया कि मॉनसून के दीर्घकालिक औसत (एलपीए) का 93 फीसदी रहने की संभावना है. दरअसल एलपीए की 90-95 फीसदी बारिश ‘सामान्य से कम’ वाली श्रेणी में आती है. 1951 से 2000 के बीच हुई कुल बारिश के औसत को एलपीए कहा जाता है और यह 89 सेमी है.