IMA पोंजी घोटाला: संस्थापक मंसूर खान को ED ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
आईएमए गोल्ड द्वारा किए गए करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय और एसआईटी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार को आईएमए (IMA) के संस्थापक मंसूर खान को संयुक्त अरब अमीरात से यहां आने के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया
नई दिल्ली: आईएमए गोल्ड द्वारा किए गए करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और एसआईटी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार को आईएमए (IMA) के संस्थापक मंसूर खान (Mansoor Khan) को संयुक्त अरब अमीरात से यहां आने के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया. एक ईडी अधिकारी ने बताया कि खान एक महीने से फरार था.
अधिकारी ने कहा, "उसने कल (गुरुवार) एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह 24 घंटों में भारत वापस आएगा। जब वह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, तब लुकआउट नोटिस के आधार पर हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार मंसूर खान के गिरफ्तारी के बाद इससे मामले की चल रही जांच और हजारों निवेशकों के पैसे वापस होने के प्रयास में आसानी होगी. खान पर बेंगलुरु में करोड़ों की वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है." यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: पोंजी घोटाला पर बोले अमित शाह, कहा- बीजेपी देगी आरोपियों को सजा
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंसूर खान पर इस्लामिक बैंक के नाम पर करीब 30 हजार मुस्लमानों को ठगने का आरोप है. मंसूर खान पर आरोप है कि वह करीब 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दुबई भाग गया था. आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का लालच देकर हजारों निवेशक को धोखा दिया था जिसके बाद करीब 25 हजार लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान के घर में छापा मारा था. जिसमें करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए थे.
मंसूर खान के खिलाफ जारी हुआ था समन
इस्लामिक बैंक के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएमए के संस्थापक मंसूर खान के खिलाफ दो समन जारी करने के बाद पिछले महीने तीसरा समन जारी किया था. जिस समन के बाद मंसूर खान को 3 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन वह पेश नहीं हुआ.