IIT Bombay Unemployment Fake News: आईआईटी बॉम्बे में 36 फीसदी छात्रों को नहीं मिली नौकरी? IITB ने खुद आंकड़े देकर बताया सच
IIT Bombay | PTI

मुंबई: IIT Bombay में प्लेसमेंट को लेकर एक खबर आई थी जिसमें कहा गया आईआईटी बॉम्बे के 36 प्रतिशत छात्रों को अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली है. खबर में दावा किया गया था की प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए रजिस्टर्ड छात्रों में से 36 प्रतिशत छात्रों को अब तक नौकरी के ऑफर नहीं मिले हैं. आईआईटी बॉम्बे के पंजीकृत 2000 छात्रों में से लगभग 712 को इस सत्र में अभी तक कोई प्लेसमेंट नहीं मिला है. IIT Bombay ने अब खुद इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है और इस खबर को झूठा बताया है.

आईआईटी बॉम्बे ने X पर किए एक पोस्ट में लिखा, 'हाल ही में खबर आई है कि IITB के 30 फीसदी से अधिक छात्रों को नौकरी नहीं मिलती है! 2022-23 में स्नातक होने वाले छात्रों के बीच एक एग्जिट सर्वेक्षण कहता है कि केवल 6.1 फीसदी अभी भी नौकरियों की तलाश में हैं. यहां आपके निर्णय लेने के लिए सर्वेक्षण परिणाम है.

IIT Bombay का पोस्ट

इस पोस्ट में आईआईटी बॉम्बे ने एक सर्वे भी शेयर किया किया है. जिसके मुताबिक 2022-23 में 57.1 फीसदी छात्रों को IITB से प्लेसमेंट मिला है. वहीं 12.2 फीसदी छात्र उच्च डिग्री ले रहे हैं. सर्वे के मुताबिक 10.3 फीसदी छात्र आईआईटी बॉम्बे के बाहर जॉब कर रहे हैं. 8.3 फीसदी छात्र पब्लिक सर्विस में हैं. 1.6 फीसदी छात्रों ने अपना स्टार्ट-अप शुरू किया है. 4.3 फीसदी छात्रों ने अभी तक कुछ निर्णय नहीं लिया है. सर्वे के मुताबिक महज 6.1 फीसदी छात्र नौकरी की तलाश में हैं.

आईआईटी बॉम्बे ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि IITB के छात्र बेरोजगार होकर घर बैठे हैं. इस खबर से देशभर के छात्रों और नौकरी की तलाश में कोशिश कर रहे युवाओं को बड़ा झटका लगा था. हालांकि अब IITB ने अपने आंकड़े पेश कर दिए हैं.