Top 10 Tourist Places Near Chenab Bridge: चिनाब ब्रिज देखने जाएं, तो आस-पास की इन 10 खूबसूरत जगहों पर जरूर घूमें; ये किसी 'जन्नत' से कम नहीं हैं
Photo- @janhvi52/X

Top 10 Tourist Places Near Chenab Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 6 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज का ऐतिहासिक उद्घाटन किया. उन्होंने तिरंगा लहराकर ब्रिज का उद्घाटन किया और खुद भी इस भव्य ब्रिज पर पैदल चलकर इसकी मजबूती और सुंदरता का अनुभव किया. चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज न केवल इंजीनियरिंग का अजूबा है, बल्कि अब एक बड़ा टूरिस्ट स्पॉट भी बन चुका है. अगर आप भी इस ब्रिज को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तो इसके आस-पास की कुछ बेहद खूबसूरत और मन मोह लेने वाली जगहों पर भी जरूर जाएं.

ये जगहें प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली, और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर हैं और यहां की हवा में एक अलग ही सुकून है.

ये भी पढें: उद्धाटन के बाद चिनाब ब्रिज पर PM मोदी ने लहराया तिरंगा, VIDEO में देखें इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना

1. वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple):  यह भारत के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. कटरा इस मंदिर का बेस कैंप है.

2. शिवखोरी गुफा (Shiv Khori Cave): भगवान शिव को समर्पित शिवखोरी गुफा भी इसी इलाके में है. यह गुफा प्राकृतिक तरीके से बनी है और बहुत गहरी है. श्रद्धालुओं के साथ-साथ ट्रेवल लवर्स के लिए यह एक दिलचस्प जगह है. गुफा करीब 200 मीटर लंबी है और अंदर प्राकृतिक शिवलिंग स्थित है. यहां सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

3. भैमबेर घाटी (Bhamber Gali): यह एक खूबसूरत घाटी है, जो ट्रेकिंग और नेचर लवर्स के बीच लोकप्रिय है. हरियाली और पहाड़ियों से घिरी इस जगह पर शांति और ताजगी का अहसास होता है.

4. सलाल डैम (Salal Dam): चिनाब नदी पर बना यह बांध जलविद्युत परियोजना के लिए जाना जाता है. यह जगह घूमने और फोटोशूट के लिए काफी प्रसिद्ध हो रही है.

5. डोडा (Doda): डोडा चिनाब नदी के किनारे बसा एक शांत और सुंदर शहर है. यहां की हरियाली, पहाड़ और साफ-सुथरी वादियां मन को सुकून देती हैं. एडवेंचर लवर्स के लिए ये जगह खास है क्योंकि यहां रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का भी आनंद लिया जा सकता है.

6. सीराड बाबा (Sehad Baba Waterfall): रियासी जिले में स्थित यह एक छोटा लेकिन खूबसूरत झरना है. गर्मियों में लोग यहां पिकनिक और नहाने के लिए आते हैं.

7. नव देवी मंदिर (Nau Devi Temple): यह मंदिर एक गुफा में स्थित है जिसमें नौ देवियों के दर्शन होते हैं. कटरा से बहुत नज़दीक है और पैदल मार्ग से जाया जा सकता है.

8. पटनीटॉप  (Patnitop): पटनीटॉप एक मशहूर हिल स्टेशन है, जो कि चिनाब नदी से ज्यादा दूर नहीं है. यहां बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है और पैराग्लाइडिंग, स्नो ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज भी होती हैं. देवदार के जंगल और ठंडी हवा इसे और खास बनाते हैं.

9. रियासी किला (Reasi Fort): प्राचीन समय का किला जो राजा राणा कपूर देव द्वारा बनवाया गया था. अब यह एक ऐतिहासिक स्मारक है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

10. भद्रवाह (Bhadarwah):  भद्रवाह को लोग प्यार से 'मिनी कश्मीर' कहते हैं. चारों तरफ हरियाली, पहाड़ और रंग-बिरंगे फूलों से घिरा यह इलाका ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए बेहतरीन है. जई घाटी, चेराला और सीरी नदी यहां के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं.

चिनाब ब्रिज अब केवल एक रेलवे ब्रिज नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की नई पहचान बन चुका है. यहां आकर आसपास की इन जगहों को एक्सप्लोर करना आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा.