सावरकर की तस्वीर हटाई गई तो नेहरू की भी तस्वीर हटा दी जाएगी: BJP विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल

भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर बेलगावी में सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर हटा दी गई तो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर भी हटा दी जाएगी.

Basanagouda Patil Yatnal

बेंगलुरु. 16 दिसंबर : भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर बेलगावी में सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर हटा दी गई तो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर भी हटा दी जाएगी. यतनाल ने यह बात कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे की उस टिप्पणी पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की तस्वीर हटा दी जानी चाहिए.

भाजपा विधायक ने कहा कि अगर दस प्रियांक खड़गे भी ऐसा प्रयास करें. तो भी वीर सावरकर की तस्वीर को हटाना संभव नहीं है. यदि वीर सावरकर की तस्वीर हटाने का कोई प्रयास किया जा रहा है और नेहरू की तस्वीर लगाई गई है तो हम नेहरू की तस्वीर हटा देंगे. उन्होंने आगे कहा. ''हम भी इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं. कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने सुझाव दिया कि कोई भी तस्वीर नहीं हटाई जानी चाहिए और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेहरू और अन्य महान हस्तियों की तस्वीरें लगानी होंगी. किसी भी महान शख्सियत की फोटो हटाने का सवाल ही नहीं उठता.'' यह भी पढ़ें : Kerala Road Accident: केरल के मलप्पुरम में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, दुर्घटना में 4 साल की बच्ची की भी गई जान

अगर वीर सावरकर की फोटो हटा दी जाएगी तो हम नेहरू की फोटो हटा देंगे. कांग्रेस नेता लाखों हिंदुओं का नरसंहार करने वाले टीपू सुल्तान की बात करते हैं. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि टीपू सुल्तान स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे. वह एक राजा था. कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि टीपू सुल्तान ने लाखों हिंदुओं की हत्या की और 4.000 हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया था. यतनाल ने कहा. "आज भी मुख्यमंत्री सिद्दारमैया मैसूरु वाडियार शासकों के योगदान का उल्लेख करते हैं. मंत्री प्रियांक खड़गे मैसूरु हवाई अड्डे का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने की बात करते हैं. उनमें कोई नैतिकता नहीं है."

Share Now

\