नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने मंदिर निर्माण लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर कहा है कि अगर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा शामिल करती है तो समर्थन पर विचार करेंगे. बता दें कि वीएचपी की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गर्माया हुआ है.
आज तक न्यूज चैनल के खबर के अनुसार आलोक कुमार ने कहा कि 'राम मंदिर के लिए जिन्होंने खुले तौर पर वादा किया है, अगर कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करे कि मंदिर बनाएंगे तो (कांग्रेस) के बारे में भी विचार करेंगे. कांग्रेस जो प्रतिबंध लगाया है कि संघ के स्वयंसेवक कांग्रेस में नहीं जा सकते उसको वापस ले. केवल जनेऊ पहनने से नहीं होगा.' बता दें कि आलोक कुमार ने राहुल गांधी के उस बयान को लेकर यह बयान दिया है. दरअसल नए साल के पहले सप्ताह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था. उनका कहना था कि अयोध्या राम मंदिर का मसला अभी कोर्ट में है. लेकिन 2019 के चुनाव में नौकरी, किसानों की चिंता, भ्रष्टाचार जैसे जुड़े मुद्दे उनके पार्टी के लिए अहम होंगे. यह भी पढ़े: VHP की धर्मसभा शुरू: RSS ने कहा- भीख नहीं मांग रहे हैं, मंदिर निर्माण के लिए सरकार जल्द बनाए कानून
वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के इस बयान को बीजेपी के लिए बड़ा झटका भी माना जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि वीएचपी का बीजेपी पर से मंदिर मसले को लेकर विश्वास डगमगा रहा है. ऐसे में वह मंदिर निर्माण को लेकर कुछ भी फैसले ले सकती है.