श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अवंतिपुरा में शनिवार को एक आईईडी विस्फोट हो गया. जिस स्थान पर विस्फोट हुआ, वह 14 फरवरी को हुए पुलवामा (Pulwama) हमले के स्थान से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस ने कहा कि अमलार गांव में तड़के तीन बजे हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ.
लेकिन विस्फोट स्थल पर एक बड़ा गड्ढा हो गया और आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए , जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने ली थी.
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों पर फिर सुसाइड अटैक करने की फिराक में है पाकिस्तान के आतंकी ?
और उसके बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीमा पार तनाव बढ़ गया. भारतीय वायुसेना ने इस हमले के जवाब में एक पखवाड़े के भीतर ही पाकिस्तान में जेईएम के सबसे बड़े आतंकवादी शिविर पर बमबारी की थी.