IED Blast in Chhattisgarh: सुकमा आईईडी ब्लास्ट में 10 सीआरपीएफ जवान घायल, एक की मौत

कल रात 28 नवंबर 2020 छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक आईईडी विस्फोट में कुल 10 कर्मचारी घायल हो गए और एक की मौत हो गई. आगे के उपचार के लिए 8 घायल कर्मियों को आधी रात में रायपुर लाया गया. दो

प्रतिकात्मक तस्वीर ( Image/ Photo Credit: Twitter)

कल रात 28 नवंबर 2020 छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक आईईडी विस्फोट में कुल 10 कर्मचारी घायल हो गए और एक की मौत हो गई. आगे के उपचार के लिए 8 घायल कर्मियों को आधी रात में रायपुर लाया गया. दो घायलों का इलाज CRPF अस्पताल, चिंतलनार: CRPF में चल रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा शनिवार देर शाम आईईडी विस्फोट हुआ. इंस्पेक्टेड एक्सप्लोसिव डिवाइस ताड़मेटला गांव के पास जंगल में चला गया जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा. उन्होंने कहा, "कोबरा के 206 वीं बटालियन के कम से कम पांच कर्मियों को विस्फोट में चोटें लगीं," उन्होंने कहा.

उन्होंने कहा, "घायलों को जंगल से निकाला जा रहा है."सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि घायल कर्मियों में से एक को गंभीर चोटें आई हैं. घायल सैनिक कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (CoBRA) की 206 वीं बटालियन के हैं. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद- 5 STF और 12 DRG के जवान शामिल

देखें ट्वीट:

बता दें कि साल 2010 में ताड़मेटला  में हुए  नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे. इस दौरान करीब एक हजार नक्सलियों के बीच डेढ़ सौ जवान फंस गए थे. नक्सली घटनाओं के लिए चर्चा में रहने वाले बस्तर में यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला था.

Share Now

\