Jharkhand: IIT की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में IAS अधिकारी निलंबित, 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया
झारखंड सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अखिल भारतीय सेवा (आईएएस) के अधिकारी सैयद रियाज अहमद को निलंबित कर दिया.
रांची,8 जुलाई: झारखंड सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अखिल भारतीय सेवा (आईएएस) के अधिकारी सैयद रियाज अहमद को निलंबित कर दिया. खूंटी के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अहमद को गत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. अहमद के खिलाफ इंजीनियरिंग की छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद रियाज अहमद को दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. UP: दूल्हे का काला रंग देख 2 फेरों के बाद दुल्हन ने शादी से किया इनकार; पंचायत के मनाने पर भी नहीं मानी
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसडीएम खूंटी के पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है. एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.’’
पुलिस ने कहा कि अहमद पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 509 (शब्द या हावभाव से महिला के शील का अपमान करने का इरादा) के तहत आरोप हैं.
एक अदालत ने पांच जुलाई को अधिकारी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
अधिकारियों के अनुसार आईआईटी के आठ इंजीनियरिंग विद्यार्थियों का दल, जिसमें पीड़ित भी शामिल है, राज्य के बाहर से खूंटी प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) के लिए आया था. पुलिस ने अहमद और पार्टी में शामिल हुए कुछ मेहमानों से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया आरोप को सही पाया.
वर्ष 2019 बैच के आईएएस सैयद रियाज अहमद पर आरोप लगाने वाली छात्रा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की है. खूंटी के उपायुक्त शशिरंजन ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मंगलवार को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये एसडीएम रियाज अहमद के साथ जेल में मौजूद अन्य कैदियों जैसा ही व्यवहार हो रहा है और उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)