रूस के बाद अब इजरायल से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदेगा भारत, 5,689 करोड़ में हुआ रक्षा सौदा
रूस से S-400 एयर डिफेंस डील के बाद भारत अब इजरायल से भी एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा. भारत ने इजरायल के आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स से एक बड़ा रक्षा सौदा किया है.
नई दिल्ली: रूस से S-400 एयर डिफेंस डील के बाद भारत अब इजरायल से भी एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा. भारत ने इजरायल के आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स से एक बड़ा रक्षा सौदा किया है. इजरायल की सरकारी ‘इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (आईएआई) ने बुधवार को समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि उसने 777 मिलियन डॉलर का एलआरएसएएम मिसाइल का कांट्रेक्ट भारत से हासिल किया है. ये मिसाइल भारतीय नौसेना के सात जहाजों में लगाई जानी हैं. एलआरएसएएम मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जो जल, थल और वायु में भारत काे मिसाइल हमले से सुरक्षित रखेगा.
इस मिसाइल के लिए इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने भारत सरकार की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के साथ करार किया है. बेल ही इस प्रोजेक्ट की मुख्य कंपनी होगी. इस करार के तहत इजरायल की कंपनी भारतीय नौसेना के 7 जहाजों को एलआरएसएएम एयर और मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स की आपूर्ति करेगी. मुंबई में स्पीड बोट का हुआ एक्सीडेंट, सभी को बचाया गया
आईएआई के मुताबिक, इस डील के साथ ही बराक 8 की बिक्री का आंकड़ा बीते कुछ सालों में ही बढ़कर 4300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. आईएआई के मुख्य अधिकारी के अनुसार, 'भारत के साथ हमारी साझेदारी सालों पुरानी है और हम अब संयक्त रूप से सिस्टम के विकास और उत्पादन पर काम कर रहे है.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत आईएआई के लिए बड़ा बाजार है, इसलिए हम भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को मिला सऊदी का सहारा, 44 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान
गौरतलब है कि दोनों देश लगातार कृषि और आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में अपना सहयोग लगातार बढ़ा रहे हैं. इजरायल भारत के लिए हथियारों का बड़ा सप्लायर बनकर उभर रहा है. इससे पहले भारत अमेरिका और रूस जैसे देशों से हथियार खरीदता आया है.